महिला की गर्दन काटकर फरार हो गया हत्यारा

#शनिवार देर रात घर में घुसकर बेखौफ अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर युवती की हत्या कर दी. 22 साल की भारती की शादी हो चुकी थी और वह दो-तीन दिन पहले ही फरीदाबाद की आदर्श कॉलोनी में अपने मां-बाप के पास रहने के लिए आई थी. परिजनों की मानें तो देर रात महिला अपनी तीन बहनों के साथ सो रही थी, तभी तीन युवक घर में घुस आए.

  • दो बहनों का मुंह दबाया, तीसरे की हत्या

  • घर में एक साथ सो रही थीं तीन बहनें

#दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. यहां घर में घुसकर एक महिला की तेज धार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना शनिवार देर रात फरीदाबाद की आदर्श कॉलोनी की है.

इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया. परिजनों की मानें तो देर रात महिला अपनी तीन बहनों के साथ सो रही थी, तभी तीन युवक घर में घुस आए.

घर में चुपके से घुसे इन युवकों ने बाकी दो बहनों का मुंह बंद कर दिया और भारती की तेज हथियार से गला काट कर हत्या कर दी. मामले का खुलासा घटनास्थल से आरोपियों के हत्या कर भागने के बाद हुआ. जब परिजनों ने शोर मचाया, उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस का दावा है कि उन्हें आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान हो चुकी है. पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा