सुसाइड नोट में खुद को बताया एक महिला से प्रताड़ित
लखनऊ। रविवार को गोमती नगर के विवेक खंड स्थित होटल त्रिमूर्ति में 29 वर्षीय प्रवीण कुमार पांडे ने खुद को गोली मार ली। यह घटना होटल के कमरा नंबर 206 में हुई। प्रवीण का शव होटल के कमरे के बेड पर खून से लथपथ मिला। प्रवीण पिछले 2 दिनों से होटल में एक कमरा लेकर रह रहा था। पेशे से जिम ट्रेनर प्रवीण ने अपने सुसाइड नोट में एक महिला द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात लिखी है।
होटल त्रिमूर्ति में रविवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब कमरा नंबर 206 से गोली चलने की आवाज आई आनन-फानन में होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को फोन किया और मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला तो प्रवीण की खून से लथपथ लाश बेड पर पड़ी थी बगल में पड़ा एक अवैध असलहा भी पुलिस ने बरामद किया है।
प्रवीण मऊ जिले का रहने वाला था और मऊ से पूर्व विधायक उमेश पांडे का भतीजा था। गोमती नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने प्रवीण के परिजनो को फ़ोन कर इस पूरे प्रकरण पे जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि प्रवीण पेशे से एक जिम ट्रेनर था जो 2 दिनों से होटल त्रिमूर्ति मैं कमरा लेकर रह रहा था।
स्पॉट एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें महिला द्वारा प्रताड़ित करने की बात कही गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फॉरेंसिक टीम ने आकर मौके पर जांच पड़ताल की। सुसाइड नोट को हैंडराइटिंग से मिलान करने के लिए भेज दिया गया है और पुलिस परिजनों से सुसाइड नोट मे जिक्र की गई महिला के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।