अमर भारती : औरैया जिले की नई तेज- तर्राक पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत बेला थानाध्यक्ष ने कस्बे के वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय राजकुमार मिश्रा द्वारा स्थापित एस.एस.डी.इंटर कालेज पंहुच कर छात्र-छात्राओं को महिला व यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
नवागंतुक पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत एस०एस०डी० इण्टर कॉलेज में बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव ने छात्राओं को महिला शशक्तिकरण व छात्रों को सुरक्षित यातायात का पाठ पढ़ाया,उन्होंने बताया है कि न तो जुर्म करे न जुर्म होने दे ,इसी बीच गुड़ टच ,वैड टच तथा उनसे सम्बंधित सभी योजनाओं को विस्तार से अवगत करवाया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अगर किसी भी महिला या लड़की को कोई भी आसामाजिक व्यक्ति परेशान करता है तो वो वूमेन हेल्प लाइन नम्बर 1090 और 100 डायल करके सहायता प्राप्त कर सकते है। औरैया जिले में महिलाओं को लेकर लगातार सुरक्षा का अभियान व् पाठ पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा,इस मौके पर छात्रों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि वे अपने व परिवार के भले के लिए यातायात नियमों का पालन करें,कहा कि सभी यातायात नियम आपकी सुरक्षा के लिए हैं,कहा कि यातायात नियम के पालन से दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
इस मौके पर मौजूद विद्यालय प्रधानाचार्य गोविन्द मिश्रा ने थानाध्यक्ष व उनके सहयोगियों का आभार प्रकट किया,कार्यक्रम में रमाकान्त मिश्रा, आशुतोष दुबे,के०के०,दिलीप चतुर्वेदी,वीरेंद्र सिंह यादव आदि समस्त शिक्षक व आरक्षी पवनेश यादव, सलोनी यादव,पिंकी यादव आदि उपस्थित थे।