दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिला की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जिसमें एक पुजारी महिला को बाल पकड़कर पीट रहा हैं। वीडियो के सामने आते ही मंदिर कमेटी ने एक्शन लेते हुए पुजारी को मंदिर की पूजा पाठ के काम से हटा दिया है। पुजारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है वहीं महिला की भी अभी पहचान नहीं हो पाई है।
क्या हैं पूरा मामला?
यह घटना दरभंगा जिले के राज परिसर के श्यामा माई मंदिर की है। जहां पर पूजा करने गई एक महिला की पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें मंदिर का पुजारी महिला को बाल पकड़कर पीट रहा हैं। वीडियो के सामने आते ही मंदिर कमेटी ने एक्शन लेते हुए पुजारी को मंदिर के कामकाज से हटा दिया है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दो दिन पुरानी हैं बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला श्यामा माई मंदिर के अंदर जाकर पूजा करने की बात पर अड़ी थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते केस के कारण धार्मिक स्थानों पर जाने के लिए सरकार ने की गाइडलाइन में आमजन को मंदिर में जाना वर्जित था महिला के ना मानने पर पुजारी और महिला में बहस हो गई। जिसके बाद पुजारी ने महिला को बाल पकड़कर पीटा। वीडियो सामने आने के बाद मंदिर प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र राव ने कहा कि महिला के साथ ऐसा व्यवहार ठीक नहीं है।