नई दिल्ली। दिल्ली के मानसरोवर इलाके में एक ऐसी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया जिसको सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे। यहां एक इंजीनियर ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पैसे ना होने पर सड़क चलती महिला की कान की बाली छीन ली और फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया हैं।
बाइक पर नहीं था नंबर प्लेट
मामला मानसरोवर इलाके का है जहां मोहित गौतम नाम के युवक के पास जन्मदिन मनाने के लिए पैसे नहीं थे। जिसके बाद शुक्रवार को आरोपी मोहित बाइक पर सवार होकर मानसरोवर थाने के पास एक महिला की सोने की बालियां छीनकर फरार हो गया। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को देखा जिसमें मोहित गौतम के कारनामे रिकॉर्ड हो गए थे। लूट के वक्त आरोपी के बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं था। जिस कारण पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच की। जांच में पता चला कि आरोपी की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं था। इसके बाद पुलिस ने जगतपुरी शराब की दुकान पर नजर रखते हुए सामान विशेषता वाली बाइक को रोका और गौतम को गिरफ्तार कर लिया।
जूनियर इंजीनियर था आरोपी
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बीएसईएस में अनुबंध के आधार पर जूनियर इंजीनियर है। जन्मदिन मनाने के लिए पैसे न होने के कारण गौतम ने महिला की सोने की बाली छीन ली। इसके बाद अशोक नगर के सुरेन्द्र सुनार को बेच दी थी। पुलिस जब सुरेन्द्र के घर पहुंची तो वह फरार हो गया।