5 अगस्त को पीएम मोदी के हाथों होने वाले एतिहासिक राम मंदिर भूमि पूजन को देखते हुए फिलहाल 83 वर्षीय आचार्य सत्येंद्र दास को रामजन्मभूमि परिसर में भी जाने से रोका गया है.
आचार्य सत्येंद्र दास की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव, 2 दिन से अपने आश्रम में हैं रामलला के मुख्य पुजारी
सिंधिया समर्थकों के कारण अटका जिलों का प्रभार – इसे भी पढ़े
अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.
30 जुलाई को रामलला के एक पुजारी सहित 4 पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद मंदिर परिसर में तैनात सभी कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों और पुजारियों की कोरोना जांच की गई.
जिसमें आचार्य सत्येंद्र दास की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है, हालांकि उन्हें आइसोलेट किया गया है.
बिहार सदन में गूंजा सुशांत का मामला, तेजस्वी ने की बड़ी बात- इसे भी पढ़े
5 अगस्त को पीएम मोदी के हाथों होने वाले ऐतिहासिक राम मंदिर भूमि पूजन को देखते हुए फिलहाल 83 वर्षीय आचार्य सत्येंद्र दास को रामजन्मभूमि परिसर में भी जाने से रोका गया है. बताया जा रहा है कि वो पिछले दो दिनों से अपने आश्रम में ही हैं. बता दें कि पिछले 28 साल से आचार्य सत्येंद्र दास रामलला की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.