स्टाफ के कई लोग कोरोना संक्रमित
नई दिल्ली। पूरा विश्व एक बार फिर कोरोना से जूझ रहा है। वहीं भारत मे कोरोना एक बार फिर बेलगाम होता हुआ दिखाई दे रहा है। देशभर में कोरोना इतना बढ़ गया है कि सर्वोच्च न्यायालय भी इससे अछूता नही बचा। मिली जानकारी के मुताबिक, देश की सुप्रीम अदालत में कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके चलते अब सर्वोच्च न्यायालय के जजों ने यह तय किया है कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने अपने घर से ही आगे की सुनवाई करेंगे। इसकी बड़ी वजह ये है संक्रमित कर्मचारियों में से कई लोग जजों के दफ्तर से जुड़े हुए है।
एक ही दिन में 44 कर्मचारी संक्रमित
जानकारी के अनुसार, शनिवार को सुप्रीम कोर्ट स्टाफ के 44 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में लगभग 3000 स्टाफ मेंबर हैं। खबरों के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा। वहीं सुप्रीम कोर्ट की टीम अपने निर्धारित समय से एक घण्टा देर से बैठेगी।
मौत का आंकड़ा भयावह
बता दें कि भारत मे कोरोना ने एक बार फिर चरम पर है। करीबन 1 लाख 70 हज़ार नए मामले सामने आए हैं, जो इस महामारी के बाद अब तक कि सबसे ज्यादा संख्या है। लगातार हो रही मौत का आंकड़ा तो और भी भयावह है। अकेले सोमवार को ही देशभर में नौ सौ से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है।
भारत में बेकाबू हालात
भारत में पिछले हफ्ते हर दिन औसतन 1,24,476 नए मामले सामने आए है जबकि पहली लहर के दौरान अधिकतम 97 हज़ार से कुछ मामले एक ही दिन के भीतर दर्ज किए गए थे। देशभर में कोरोना की बेकाबू स्तिथि ने समस्याओं का पिटारा खोल दिया है। जिसके कारण एक बार फिर मजदूर पलायन करने को मजबूर हो गए हैं।