टेस्ट क्रिकेट के प्रति युवाओं में फिर से पैदा हुआ रोमांच

अमर भारती : भारत और बांग्लादेश के बीच भारत में खेले गए पहले पिंक बॉल टेस्ट मैच ने टेस्ट क्रिकेट के प्रति युवाओं में रोमांच पैदा करने का काम किया है। अब इसे लेकर हल्द्वानी के युवा भी काफी रोमांचित नजर आए।

बता दें कि खिलाड़ियों के साथ ही क्रिकेट कोच ने भी बीसीसीआई अध्यक्ष व पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के इस कदम को एक सुर में सराहा है। बोर्ड उपाध्यक्ष महिम ने भी इस टेस्ट मैच के लिए सारा श्रेय बंगाल टाइगर को दिया।

दरअसल पांच दिवसीय टेस्ट मैच में अपेक्षा के मुताबिक दर्शक नहीं पहुंच रहे थे। ऐसे में लाल बॉल की जगह गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट मैच का आयोजन अपने आप में अनूठा और दर्शकों की संख्या में इजाफा करने के लिए किया गया फैसला है। हालांकि क्रिकेट इतिहास में पहली बार पिंक बॉल टेस्ट मैच 2015 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा चुका है।

हालंकि कोलकाता में मौजूद बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने बताया कि इस पिंक टेस्ट की कामयाबी का सारा श्रेय बोर्ड अध्यक्ष सौरभ दादा को जाता है। उन्होंने पिछले कुछ समय में इसे कामयाब बनाने के लिए दिनरात मेहनत की है। खचाखच भरा स्टेडियम इस खास पल की गवाही दे रहा है।