तरक्की की राह दिखाते हैं स्वामी विवेकानंद के ये विचार

अपने विचारों से लोगों की जिंदगी को रोशन करने वाले स्वामी विवेकानंद का आज जन्मदिन है. उनका जन्‍म 12 जनवरी साल 1863 को कोलकाता में हुआ था. इस दिन को युवा दिवस के रूप में भी सेलिब्रेट किया जाता है. स्वामी विवेकानंद श्री रामकृष्ण परमहंस के शिष्य थे.

स्वामी विवेकानंद एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे और उनका देशप्रेम के से छिपा नहीं है. वह लोगों की मदद करने से कभी भी पीछे नहीं हटते थे, बल्कि लोगों की सेवा करने को वह ईश्वर की पूजा करने के बराबर मानते थे. स्वामी विवेकानंद आज भी करोड़ों युवाओं को प्रेरणा देते हैं. उनके अनमोल विचारों से इंसान काफी कुछ सीख सकता है. इनके विचारों में जीवन जीने की कला और कामयाब होने के सूत्र छिपे हैं.

जिस समय जिस काम का संकल्प करो, उस काम को उसी समय पूरा करो, वरना लोग आप पर विश्वास नहीं करेंगे.

जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं हैं, बल्कि जो रिश्ते हैं उनमें जीवन होना जरूरी है.

दिन में एक बार खुद से जरूर बात करो, वरना आप दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति से बात करने का मौका खो देंगे.

दिल और दिमाग के टकराव में हमेशा अपने दिल की बात सुनो

खुद को कभी कमजोर न समझो, क्योंकि ये सबसे बड़ा पाप है.

उठो, जागो और तब तक नहीं रुको, जब तक तुम अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते.