दिल्ली की पार्किंग व्यवस्था में होगा यह बड़ा बदलाव

अमर भारती : दिल्ली की पार्किंग व्यवस्था को लेकर रोजाना लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव होने जा रहा है। दरअसल अब दिल्ली को भी जल्द ही अपना पहला सेटेलाइट बेस्ड पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम मिलने वाला है, जो कमला नगर इलाके में लगेगा। एक वरिष्ठ निगम अधिकारी की माने तो इसके तहत पार्किंग प्रणाली सेटलाइट आधारित मॉनिटरिंग सिस्टम के अनुसार होगी।

बता दें कि अभी तक देश में इस तरह का पार्किंग सिस्टम कोलकाता में चलाया जा रहा है। इस प्रणाली के तहत पार्किंग फीस मोबाइल के जरिए दी जाती है। इसमें कैमरा और सैटेलाइट की मदद से जगह ढूंढी जाती है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाती है।

इस पार्किंग सिस्टम का सबकुछ एक कंट्रोल सेंटर से नियंत्रित किया जाएगा। निगम प्रशासन वाहन के लिए सही जगह बना सकेगा और सेटेलाइट ये मॉनीटर करेगा कि पार्किंग एरिया में कोई और वाहन तो नहीं है। इसके शुरु होने के बाद जियो टैग की मदद से यह पता चल सकेगा कि पार्किंग कहां और कब करनी है।

इस सुविधा से जूड़ने के लिए लोगों को अपने एंड्रॉयड फोन में ऐप इंस्टॉल करना होगा जो दिल्ली नगर निगम ही बनाएगा। इसमें लोगों कुछ कैश रखना पड़ेगा जिससे पार्किंग के समय भुगतान किया जा सकेगा। अब यह देखना होगा कि इस नई सुविधा से दिल्ली के लोगों की राह कितनी आसान हो पाती है।