दयालबाग में रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़ और मारपीट में तीन घायल, पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजे

Three bouncers arrested in Jakhan restaurant marpeet - जाखन के रेस्टोरेंट  में मारपीट, तीन बाउंसर गिरफ्तार

नई दिल्ली। दयालबाग में स्थित भगत रेस्टोरेंट में मंगलवार रात को मालिक और पड़ोसी के बीच विवाद के चलते मारपीट हो गयी। इस लड़ाई में रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की गयी और तीन घायल भी हुए। पड़ोसी की रेस्टोरेंट मालिक के परिवार से आपसी रंजिश थी जिसके चलते लड़ाई हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल हुए रेस्टोरेंट का मालिक उसकी पत्नी और दूसरे गुट के एक व्यक्ति को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा दिया है।

कुछ समय पहले ही लिया था रेस्टोरेंट

दयालबाग में स्थित भगत रेस्टोरेंट के मालिक प्रदीप कुमार भगत है। उनका घर के बहार ही रेस्टोरेंट है। प्रदीप कुमार भगत के भाई शिशिर ने बताया कि रेस्टोरेंट पहले घर के पास स्तिथ रामवीर चौधरी की दुकान में चलता था। प्रदीप कुमार ने दो महीने पहले ही दुकान खाली की थी और अब रेस्टोरेंट घर के बहार ही चलाते हैं। पहले दुकान मालिक के परिवार से आपसी रंजिश है। दुकान मालिक पड़ोस में ही रहता है।

एक दूसरे पर लगाए आरोप

प्रदीप कुमार भगत के भाई शिशिर ने आरोप लगाया है कि करीब रात दस बजे भाई प्रदीप रेस्टोरेंट पर बैठे थे तभी रामवीर के भाई धर्मवीर आदि आ गए। उन्होंने गार्ड सुरेश से अभद्रता की और मारपीट शुरू कर दी। उनके साथी भी आ गए और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने लगे। बचाने आए मालिक प्रदीप और उनकी पत्नी दीप्ति को भी पीटा। दूसरी ओर महावीर सिंह किसान नेता है। उनके छोटे बेटे सौरभ चौधरी ने कहा कि प्रदीप कुमार भगत ने छह महीने का किराया नहीं दिया है। सौरभ चौधरी ने आरोप लगाया कि चाचा टहल रहे थे तभी प्रदीप कुमार और रेस्टोरेंट कर्मचारी आ गए और चाचा के साथ मारपीट की और बचाने आए लोगों को भी पीटा।

पुलिस ने तीन घायल का कराया मेडिकल

रेस्टोरेंट में हुई तोड़फोड़ और मारपीट की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। मारपीट में घायल हुए रेस्टोरेंट के मालिक प्रदीप और उनकी पत्नी दीप्ति और दूसरे गुट के एक व्यक्ती को मेडिकल के लिए भेजा गया है। थाना न्यू के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार बालियान का कहना है कि रेस्टोरेंट के मालिक प्रदीप और रामवीर पक्ष ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। साथ ही तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके विवेचना की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *