मुख़्तार के बेटों पर कसा शिकंजा

मुख़्तार के दोनों बेटो से हज़रतगंज कोतवाली में देर तक पुलिस ने की पूछ-ताछ 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपराधियों पर लगातार सिकंजा कस रहा है। बाहुबली मुख़्तार अंसारी के बाद अब लगातार उनके दोनों बेटों अब्बास और उमर अंसारी पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। बता दें कि सोमवार को मुख़्तार के दोनों बेटो को हज़रतगंज कोतवाली मे देर तक पुलिस ने पूछ-ताछ की।

दरअसल यह पूछताछ शत्रु संपत्ति पर कब्जे और आर्म्स एक्ट के मुकदमे में की गई है। मुख्तार अंसारी और उसके बेटों के खिलाफ अलग-अलग कई तरह के मुकदमे दर्ज है। इनमे शत्रु संपत्ति पर कब्जे के मामले भी हैं। लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में अब्बास अंसारी, उसके भाई और मां पर शत्रु संपत्ति पर कब्जा करने के आरोप में केस दर्ज कराया गया था।

सोमवार को मुख्तार के दोनों बेटे धोखाधड़ी के मामले में हजरतगंज थाने में विवेचक के पास अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे थे। अब्बास अंसारी और उमर अंसारी और उसकी मां पर हजरतगंज थानाक्षेत्र के डालीबाग में जालसाजी व साजिश कर शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जा करने का मुकदमा पिछले साल अगस्त 2020 में दर्ज कराया गया था।

आरोप था कि लखनऊ की डालीबाग की जिस जमीन पर मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों अब्बास अंसारी व उमर अंसारी ने टावर बनाया था वह जमीन मो वसीम की थी और वसीम पाकिस्तान चले गये थे।