नीट परीक्षा में दाखिले का आज आखरी दिन

नीट परीक्षा में प्रवेश करते हुए छात्र

नई दिल्ली। एमबीबीएस, बीडीएस में दाखिले के लिए यदि आप परीक्षा देना चाहते हैं तो आज आखरी दिन आप एनटीए की साइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर परीक्षा में बैठने का मौका ले सकते हैं। एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा नीट 2021 (NEET) का आयोजन 12 सितंबर को होने वाला है।

नीट परीक्षा के लिए आपकी जरूरी योग्यता

नीट परीक्षा 2021 के अनुसार, परीक्षार्थी को क्वाकलीफाइंग एग्जाडम (10+2 या समकक्ष) में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी में प्रत्येक में उत्तीर्ण होना चाहिए। तथा आपकी उम्र 17 वर्ष से 24 होनी चाहिए।

•        अनारक्षित श्रेणी (यूआर) से संबंधित परीक्षार्थियों को 12वीं कक्षा या एचएससी परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी में न्यूनतम 50% अंक स्कोरर करना आवश्यक होगा।

•        अनुसूचित जाति (एससी) / अनुसूचित जनजाति (एसटी) या अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के परीक्षार्थियों के क्वानलीफाइंग एग्जाकम में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी में कुल मिलाकर न्यूनतम 40% अंक होने चाहिए।

नीट आंसर शीट में न करें ये गलतियाँ NTA ने जारी की गाइडलइंस

यदि आप नीट 2021 की परीक्षा में बैठने वाले हैं तो परीक्षा देते हुए कुछ बातो का खासकर ख्याल रखे जो कि काफी जरूरी हैं। जिस्सें आप परीक्षा में गलतियाँ कर सकते हैं। लेकिन परीक्षा में तैयारियों के साथ साथ कुछ बातों का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी हैं। जिस्से आपके अंक परीक्षा में न कटे:-

1.      ओएमआर शीट को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर द्वारा जांचा जाता है। यह सॉफ्टवेयर बेहद संवेदनशील होता है, जो सिर्फ अच्छी तरह भरे गये गोले को ही डिटेक्ट करके उसकी मार्किंग करता है। अगर आपने गोले को अच्छी तरह नहीं रंगा है, तो वह प्रश्न चेक नहीं हो सकेगा। और आपका उत्तर सही होते हुए भी गलत में गिना जाएगा।

2.      ओएमआर शीट को स्क्रैच न करें, ध्यान रखें कि किसी भी तरह ओएमआर शीट थोड़ी सी भी न फटे। न ही इस पर व्हाइटनर का इस्तेमाल करें। ऐसा करके आपके अंक खुद चेक होते समय कट जाएगें।

3.      अगर किसी सवाल के जवाब में आपने गलत गोला रंग दिया है, तो उसमें सुधार नहीं कर सकते। यानि एक सवाल का जवाब आप एक ही बार दे सकते है।

4.      ओएमआर शीट पर दी गई जगह में अपना रोल नंबर और टेस्ट बुकलेट नंबर जरूर भरें। जिस्से आपका रोल नम्बर सही तरह जाँचा जा सके।

5.      ओएमआर शीट पर दिये गये बॉक्स में मांगी गई जानकारी भरने के अलावा और कहीं भी कुछ भी न लिखें। ऐसा करने से आपकी पूरी आंसर-शीट रिजेक्ट की जा सकती है।

6.      ओएमआर शीट में एक डिक्लरेशन कॉलम पर उस अपने हस्ताक्षर करना न भूलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *