अमर भारती : आज से राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में यातायात के लिए नए नियम लागू हो गए है और इस पर अब टैक्सी, टेंपो ट्रेवलर, टेंपो और ऑटो समेत अन्य सभी छोटी-बड़ी यूनियनों ने इसका जमकर विरोध किया है। उनके अनुसार नए अधिनियम में चालान की रकम कई गुना बढ़ाई दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में एमसीडी द्वारा वसूले जाने वाले टोल टैक्स का भी विरोध किया है। नए मोटर वाहन अधिनियम के विरोध में दिल्ली की व्यावसायिक वाहन यूनियनें सोमवार को चक्का जाम कर सकती हैं।
दरअसल दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने बताया कि इस मद्दे को लेकर गांधी पीस फाउंडेशन में दिल्ली के सभी टैक्सी और टेंपो यूनियनों समेत अन्य संगठनों ने बैठक बुलाई। इसमें वाहन मालिकों ने एमसीडी द्वारा लिए जाने वाले टोल टैक्स का भी विरोध किया। नए नियम लागू होने से जुर्माना राशि कई गुना बढ़ सकती है, जिसका खामियाजा सभी चालकों को भुगतना पड़ेगा। दिल्ली ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव पवन कुमार ने सरकार से मांग की है कि चालान की राशि को जल्द से जल्द कम किया जाए।