अमर भारती : जम्मू और कश्मीर को लेकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने घाटी में पर्यटकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। बता दें कि उन्होने सुरक्षा के चलते पर्यटकों के लिए जारी ट्रैवल एडवाइजरी को रद्द करने का फैसला किया है। दरअसल सोमवार को बुलाई गई एक बैठक में इस बात पर चर्चा हुई। अब ताजा जानकारी के अनुसार राज्यपाल ने निर्देश दिया है कि पर्यटकों को घाटी छोड़ने की गृह विभाग की एडवाइजरी को रद्द किया जा रहा है। लेकिन ये आदेश 10 अक्टूबर से लागू होगा।
सोमवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सलाहकारों और मुख्य सचिव के साथ जम्मू और कश्मीर के हालात पर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में योजना, आवास और शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिवों ने भी हिस्सा लिया। राज्यपाल 5 अगस्त से हर दिन आमतौर पर 6 से 8 बजे तक एक समीक्षा बैठक करते हैं।