ऑनलाइन शॉपिंग कारोबार के विरोध और जीएसटी के नियमों में बदलाव के विरोध में उतरे कारोबारी, 26 को जयपुर के बाजार बंद

जयपुर. जयपुर के कारोबारी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों और जीएसटी के विरोध में उतर गए हैं. जिसके बाद 26 फरवरी यानी शुक्रवार को व्यापारियों की ओर से बंद का ऐलान किया गया है और व्यापारिक संगठन ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों और जीएसटी के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे.

दरअसल कारोबारियों में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों और जीएसटी के नियमों में किए गए बदलाव को लेकर जयपुर के व्यापारियों में काफी आक्रोश है. जिसके बाद सभी व्यापार मंडल इसका विरोध कर रहे हैं और अब व्यापार मंडल ने सड़कों पर उतरने का फैसला किया है.व्यापारियों का कहना है कि यह बदलाव व्यापारियों को परेशान करने वाला है और इससे रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा जिसके बाद कंफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी केट की ओर से 26 फरवरी शुक्रवार को जयपुर के बाजार बंद करने का फैसला लिया गया है.

इस बंद के दौरान जयपुर के सभी व्यापारिक संगठनों ट्रांसपोर्ट यूनियन और सीए कंपनियों को जोड़ा जाएगा ताकि बंद का व्यापक असर दिख सके। व्यापारियों का कहना है कि केंद्र सरकार ने बजट में जीएसटी के नियमों में बदलाव किया है और इस बदलाव को रद्द करने की मांग व्यापारी कर रहे हैं.व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी में बदलाव की वजह से लाल फीताशाही बढ़ेगी, इस बारे में केट के लेकर जयपुर के तीनों बड़े व्यापारिक जयपुर जिलाध्यक्ष सचिन गुप्त ने संगठनों ने सर्कुलर जारी कर बताया की 26 फरवरी को बाजार बंद किया जाए ताकि बंद को सफल बनाया जा सके.