यातायात क्षेत्राधिकारी ने वाहन चेकिंग कर काटे चालान, वाहन चालकों को लगाए हेलमेट

मैनपुरी। शुक्रवार को यातायात माह के तहत यातायात पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। तेजतर्रार यातायात प्रभारी निरीक्षक एस.के. सिंह एवं नवागंतुक यातायात क्षेत्राधिकारी दीपशिखा के नेतृत्व में ईशन नदी पुल पर युवाओं को ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस ने रोककर कई दोपहिया वाहन चालकों को मौके पर हेलमेट भी उपलब्ध कराए।

यातायात प्रभारी निरीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी दीपशिखा ने ईशन नदी तिराहे पर भी चेकिंग अभियान चलाया। यातायात पुलिस की टीम ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच की। टीम में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह चंदेल, कांस्टेबल इसरार अहमद, नरेंद्र, विष्णु, मुकेश, जावेद, जगदीश, नितिन सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

चेकिंग के दौरान दोपहिया चालकों को हेलमेट पहनने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने और ट्रिपल राइडिंग से बचने की सख्त हिदायत दी गई। चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने की अपील की गई।

चालान की कार्रवाई
यातायात व थाना पुलिस द्वारा कुल 554 चालान किए गए, जिनमें—

काली फिल्म : 04

गलत नंबर प्लेट : 05

जाति सूचक शब्द : 03

वाहन सीज : 02

बिना हेलमेट : 266

तीन सवारी : 170

अन्य धाराओं में चालान : 49

कुल मिलाकर 554 चालान किए गए तथा ₹11,000 नकद समन शुल्क और ₹5,12,000 का जुर्माना वसूला गया।