Twitter CEO जैक दोरजी ने राहत कार्यों के लिए दिए 7500 करोड़ रुपए

अमर भारती : ट्विटर के सह-संस्थापक और सीईओ जैक दोरजी ने कहा कि वह अपने परोपकारी फंड के जरिये कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए अपनी निजी संपत्ति से करीब 7500 करोड़ रुपए (एक अरब डॉलर) दान देंगे। दोरजी ने मंगलवार को कई ट्वीट करके बताया कि वह अपने शेयर अपनी निजी संपत्ति से डिजिटल पेमेंट ग्रुप स्कावयर को ट्रांसफर कर देंगे।

यह उनके कॉरपोरेशन स्टार्ट स्माल से संबद्ध होगी। इसमें उनकी कुल संपत्ति का 28 फीसद हिस्सा है। उन्होंने कहा, “ऐसा इस समय करने की बहुत जरूरत है और मैं अपने जीवनकाल में इसका असर देखना चाहता हूं।” उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि यह दूसरों को भी कुछ ऐसा करने के लिए प्रेरित करता है। जीवन बहुत छोटा है,

इसलिए अब हम लोगों की मदद करने के लिए, जो कर सकते हैं, वो सब कुछ करें।” दोरजी ने कहा कि जब यह महामारी खत्म हो जाएगी तो वह स्वास्थ्य और लड़कियों की शिक्षा पर तो ध्यान देंगे ही, साथ ही “वैश्विक मूल आय” के लिए भी प्रयासरत होंगे। दोरजी के पास ट्विटर और स्क्वायर की हिस्सेदारी समेत कुल 3 अरब डॉलर की संपत्ति है।