ट्विटर ने भारत की मदद के लिए दिया 110 करोड़ रुपये का दान

नई दिल्ली। भारत कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। ऐसे में अन्य देश मदद के लिए आगे आ रहे है, अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने 15 मिलियन डॉलर यानी करीब 110 करोड़ रुपये का दान दिया है। ट्विटर के सीईओ जैक पैट्रिक डोरसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और यह भी बताया कि ये पैसे कैसे भारत तक पहुंचेंगे।

केअर को 1 करोड़ डॉलर दिए गए

जैक डोरसी ने बताया कि ये राशि तीन गैर-सरकारी संस्थाओं – केअर, ऐड इंडिया और सेवा इंटरनेशनल यूएसए को दी गई है। इनमें से केअर को 1 करोड़ डॉलर, ऐड इंडिया और सेवा इंटरनेशनल यूएसए को ढाई-ढाई मिलियन डॉलर दिए गए हैं।

वेंटीलेटर मशीनें मुहैया कराएगी

ट्विटर दने बयान जारी करके बताया कि,’सेवा इंटरनेशनल एक हिंदू आस्था आधारित, गैर-लाभकारी सेवा संगठन है। यह संस्था जीवनरक्षक उपकण जैसे ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर, वेंटीलेटर जैसी मशीनें मुहैया कराएगी। सभी उपकरण देश के सरकार अस्पतालों और कोविड-19 केयर सेंटरों को बांटे जाएंगे।’

कोविड-19 केयर सेंटर बनाए जाएंगे

बता दें कि इसके अलावा वैश्विक गरीबी को कम करने के लिए काम करने वाली संस्था केअर को जो फंड मिले है उससे कोविड-19 केयर सेंटर बनाए जाएंगे, ऑक्सीजन, पीपीई किट और अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *