नई दिल्ली। राहुल गांधी समेत कांग्रेस के 7 पार्टी हैंडल के ट्विटर अकाउंट पर भी लगा ताला। दरअसल, दिल्ली में बच्ची से रेप और मर्डर के मामले में परिवारजनों की तस्वीर ट्वीट किए जाने की वजह से ट्विटर ने 7 और नेताओं के अकाउंट को ताला लगा दिया है ।
ट्विटर ने किन-किन अकाउंट्स को किया लॉक
ट्विटर उन सभी अकाउंट्स को लॉक कर रहा है, जिन पर नियमों का पालन नहीं करने का आरोप है. कांग्रेसी नेताओं के अलावा, ट्विटर ने कांग्रेस के कई अकाउंट्स पर भी ताला जड़ दिया है. पार्टी के जिन अकाउंट्स को लॉक किया गया है, उनमें कांग्रेस का मुख्य अकाउंट (@INCIndia) भी शामिल है। ट्विटर के इस फैसले के बाद कांग्रेस नेता माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर हमला बोल रहे हैं. अकाउंट बंद होने के बाद राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
कांग्रेस पार्टी की जुबानी
कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि अगर बलात्कार पीड़िता बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाना अपराध है, तो ये अपराध हम सौ बार करेंगे। जय हिंद, सत्यमेव जयते।