नई दिल्ली। आजकल ट्विटर पर गाली गलोच बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में ट्विटर ने एक अहम फैसला लिया है। ट्विटर ने अगर किसी भी व्यक्ति को गाली गलोच देते हुए पाया तो, उसके एकाउंट को अस्थाई रूप से 7 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा।
ट्विटर नए सेफ्टी मोड की टेस्टिंग कर रहा है जिसके तहत गलत भाषा में बात करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगा। आपको बता दें कि ट्विटर पर ऐसे लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे निपटने के लिए ट्विटर ने यह अहम फैसला लिया है।
नए सेफ्टी फीचर को iOS और एंड्रॉयड दोनों तरह के छोटे समूह के लिए लॉन्च कि जाएगी। इसे जल्दी बाकि लोगों के लिए भी लॉन्च किया जाएगा। ट्विटर ने इसका ऐलान बुधवार को अपने ब्लॉग मे किया था। यह यूजर्स को कम्फटेबल करेगा।