मेट्रो के मुसाफिरों को ठगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्‍ली. डीसीपी (मेट्रो) जितेंद्र मणि के मुताबिक, पिछले साल 17 जून को आईजीआई एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उड़ीसा से आए सीआईएसएफ के एक कॉन्स्टेबल को दो लोगों ने पांच-पांच सौ रुपये के नोटों की गड्डी दिखाकर 90 हजार रुपए का चूना लगा दिया था।

मेट्रो के मुसाफिरों को ठगने के आरोप में मेट्रो पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान बवाना की जेजे कॉलोनी के रहने वाले मोहसिन (19) और नदीम (18) के रूप में हुई।

दोनों के खिलाफ आईजीआई एयरपोर्ट और ओखला विहार मेट्रो पुलिस स्टेशन में चीटिंग के केस दर्ज थे। इनके अलावा एक नाबालिग को भी पुलिस ने पकड़ा है, जो वारदात में इनके साथ शामिल रहा था।

डीसीपी (मेट्रो) जितेंद्र मणि के मुताबिक, पिछले साल 17 जून को आईजीआई एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उड़ीसा से आए सीआईएसएफ के एक कॉन्स्टेबल को दो लोगों ने पांच-पांच सौ रुपये के नोटों की गड्डी दिखाकर 90 हजार रुपए का चूना लगा दिया था।

वहीं 3 दिसंबर को इसी तरह के एक अन्य मामले में दो लोगों ने बॉटनिकल गार्डन से डाबड़ी जा रहे एक शख्स को चलती मेट्रो के अंदर 500 के नोटों की गड्डी दिखाकर 49 हजार रुपए का चूना लगा दिया था। साथ में बदमाश पीड़ित का मोबाइल भी ले गए।

प्रेमिका के महंगे खर्चों के लिए पिज्जा की दुकान में की चोरी, 2 गिरफ्तार 2 फरार

दोनों केसों में आरोपियों ने झांसा देकर पीड़ितों से उनके एटीएम कार्ड और पिन नंबर भी ले लिए थे और बाद में एटीएम कार्ड के जरिए उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिए थे।

मेट्रो पुलिस के स्पेशल स्टाफ की टीम लंबे समय से इन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। मेट्रो ट्रेनों के अंदर और मेट्रो स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और तकनीकी सर्विलांस की मदद से पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे, जिसके आधार पुलिस ने आरोपियों की पहचान पता की और फिर मोहसिन और उनके नाबालिग भाई को पकड़ा।

मौत के सातवें दिन सुलझी सुदिक्षा के मौत की गुत्थी, छात्रा की मौत महज़ हादसा

पूछताछ के बाद मोहसिन की निशानदेही पर पुलिस ने नदीम को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ, जो इन लोगों ने चालाकी से ले लिया था। इन दोनों मामलों में एक अन्य आरोपी यामीन के भी शामिल होने का पता चला है, जिसे पुलिस तलाश रही है। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए नाबालिग के अलावा मोहसिन का एक भाई और भी है, जिसका नाम दानिश है और वह भी चीटिंग के एक केस में जनवरी से जेल में बंद है।