नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर में भड़की हिंसा के बाद शिलांग के गृह मंत्री लहकमन रिम्बुई ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सरकार ने शहर में सुरक्षा का हवाला देते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। साथ ही राज्य मे दो दिन का कर्फ़्यू लगा दिया है। अपको बता दें कि यह घटना विद्रोही नेता चेरिस्टारफील्ड थांगख्यू की मृत्यु के बाद बढ़ती जा रही है।
आखिर क्यो हुई शिलांग मे हिंसा ?
दरअसल मेघालय के विद्रोही नेता चेरिस्टारफील्ड थांगख्यू की मौत के बाद हिंसा बढ़ती जा रही है। यही नहीं विद्रोह कर रहे लोगों ने मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के घर मे स्वतंत्रता दिवस के दिन पेट्रोल बम से हमला किया था।
राज्य में हिंसा का प्रभाव
हिंसा और विरोध प्रर्दशन के कारण सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए राज्य में दो दिन का कर्फ़्यू लगा दिया गाया है। तोड़फोड़ और आगजानी की खबरों के बाद यह फैसला लिया गया है। इन घटनाओं के बाद रविवार को राज्य के ग्रह मंत्री लहकमन रिंबुई ने इस्तीफा दे दिया। सरकार ने जानकारी दी की कर्फ़्यू 17 अगस्त तक रहा।
पुलिस चौकी मे लगाई गई आग
शिलांग के इलाके जाआव में कुछ लोगों ने मावकिनरोह पुलिस चौकी में रविवार दोपहर को आग लगा दी। अच्छी खबर ये है कि चौकी के प्रभारी सहित वाहन पर सवार पुलिसकर्मी इस घटना में घायल होने से बार-बार बच गए। पूर्व विद्रोही नेता चेरीशस्टारफील्ड थांगख्यू की मृत्यु के बाद उनके घर मे पुलिसकर्मी छापेमारी के बाद से ही शिलांग मे हड़कम मचा हुआ है।