लखनऊ। मनीष गुप्ता हत्याकांड को लेकर अब पुलिस एक्शन में है। कानपुर के मशहूर कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में आरोपी सब इंस्पेक्टर राहुल दुबे और कांस्टेबल प्रशांत कुमार को मंगलवार को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मनीष गुप्ता हत्याकांड में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे पहले रविवार को दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
रविवार को हुई दो आरोपियों की गिरफ्तारी
पहले गिरफ्तार किए गए एक आरोपी का नाम इंस्पेक्टर जेएन सिंह और दूसरे का नाम एसआई अक्षय मिश्रा है। हत्या कांड के आरोपियों पर पुलिस ने एक-एक लाख रुपए का इनाम रखा था। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस दोनों को गोरखपुर ले गई और एसआईटी के हवाले कर दिया। वारदात से 13 दिन बाद गिरफ्तार किए गए दोनों मुख्य आरोपियों से थाने में देर रात तक करीब साढ़े छह घंटे पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी खुद को बेगुनाह ही बताते रहे। हालांकि कई सवालों का जवाब नहीं दे पाए और चुप्पी साधे रहे।
क्या है मनीष की हत्या का मामला ?
गौरतलब है कि गोरखपुर जिले के रामगढ़ ताल इलाके में पुलिस ने होटल की तलाशी की थी ।आरोप है कि किसी अन्य व्यक्ति के पहचान पत्र के आधार पर होटल के एक कमरे में रुके तीन व्यवसायियों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने उन्हें मारा पीटा था. सिर में चोट लगने के कारण कानपुर के मशहूर व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत हो गई। जिसके बाद इस मामले ने खूब तूल पकड़ी। गोरखपुर पुलिस के छह अधिकारियों पर मनीष की हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें पद से निलंबित कर दिया गया। घटना के वक्त में अपने दो दोस्तों के साथ होटल में ठहरे हुए थे।