अमर भारती : यूजी-पीजी के छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय से बड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है। बता दें कि जिन छात्रों को कटऑफ में नाम आने के बाद भी दाखिला नहीं मिला था उनके लिए अब दाखिला मिलने की उम्मीद बन गई है। दरअसल, डीयू शिकायत निवारण समिति के पास डीयू में यूजी व पीजी स्तर के दाखिलों के लिए काफी शिकायत आई हैं। अब प्रशासन इसका हल निकालने में लग गया है। यदि समाधान निकलता है तो विद्यार्थियों को दाखिले के लिए दोबारा अवसर भी दिया जा सकता है। डूसू चुनाव यानी 12 सितंबर के बाद इनका हल निकाला जाएगा।
गौरतलब है कि कटऑफ में आने के बाद भी किसी न किसी रुकावट के चलते विद्यार्थियों को दाखिला नहीं मिला। कोई लिंक नहीं खुलने के कारण फीस जमा नहीं कर पाया तो कोई अन्य किसी कारण से पीछे रह गया। विद्यार्थियों ने ऐसी शिकायतें डीयू शिकायत निवारण समिति के समक्ष रखी हैं। सोमवार को तो स्नातकोत्तर स्तर के काफी विद्यार्थी शिकायत लेकर पहुंचे। उनकी शिकायत थी कि 31 अगस्त को सातवीं कटऑफ निकाली गई थी, लेकिन उन्हें दाखिले के लिए एक ही दिन का समय दिया गया। कुछ विद्यार्थियों को दाखिले की जानकारी तक नहीं मिल पाई। इन शिकायतों पर विचार कर प्रशासन समाधान निकालेगा। राहत के स्वरूप छात्रों को दाखिले का अवसर भी मिल सकता है। विद्यार्थियों को ध्यान रखना होगा कि नई कटऑफ के आधार पर नए सिरे से दाखिले नहीं होंगे।