दिल्ली और आसपास के इलाको को मिली भारी बारिश की चेतावनी

अमर भारती : बारिश को लेकर दिल्ली और आसपास के इलाको में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अनुसार बारिश की संभावना काफी अधिक है। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में ह्यूमिडिटी यानी आद्रता काफी ज्यादा है और उसकी तुलना में हवा की गति बहुत कम है। मौजूदा हालात पर अगर नजर डाले तो इस समय दिल्ली में ह्यूमिडिटी तकरीबन 84 फीसदी है, जबकि हवा की रफ्तार सिर्फ 5 से 6 किलोमीटर प्रति घंटा है।

दरअसल यही वजह है कि इस समय पानी की बूंदे हवा में लटकी हुई मालूम पड़ रही है और इस कारण इस समय धुंध जैसी स्थिति दिल्ली-एनसीआर में बनी हुई है। आमतौर पर धुंध सर्दी के मौसम में या प्रदूषण की वजह से होती है। लेकिन मौजूदा स्थिति एकदम अलग है। इस तरह का मौसम बहुत कम समय तक रहता है।

हालांकि ताजा अनुमान के मुताबिक बुधवार दोपहर या शाम तक बारिश होगी। उसके बाद धुंध भी खत्म हो जाएगी। इस समय दिल्ली में प्रदूषण मध्यम श्रेणी यानी मॉडरेट लेवल पर है। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को हल्की बारिश हुई थी। लेकिन बारिश के बाद दिल्ली की हवा में भी बदलाव देखने के मिल सकता है।

गौरतलब है कि बारिश कई इलाकों में जाम की वजह बनी। गुरुग्राम में वाहन रेंग कर चलते नजर आए। हजारों वाहन घंटों जाम में फंसे रहे। हालत यह रही कि गुरुग्राम-जयपुर राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। राजीव चौक से खेड़की दौला टोल तक लंबा जाम लगा रहा। इस जाम में हजारों गाड़ियां फंस गईं और रेंग-रेंग कर चलती रहीं।