अमर भारती : लार विकास खंड के ग्राम पंचायत पटना के उकिना खास में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति बहुत ही खराब है। आंगनबाड़ी केंद्र प्रत्येक दिन अपने निर्धारित समय पर संचालित होता है। जिसमे रजिस्टर में 33 बच्चों का नाम दर्ज है और बच्चे पढ़ने भी आते है। लेकिन आंगन बाड़ी की रूप रेखा बहुत ही दयनीय है। जहाँ एक तरफ हमारे देश के प्रधानमंत्री जी स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी गाँवो को शौचालय मुक्त बनाने का काम चल रहा है।वही उकिना खास के आंगन बाड़ी में शौचालय 3 वर्षो से बंद पड़ा है।लगभग 3 वर्षो से पानी की भी ब्यवस्था नही है। केंद्र के चारो तरफ घास,कांटा, मुज का जंगल लगा हुआ है ।
उसी घास, कांटे में छोटे छोटे बच्चे पढ़ने आते है । कभी भी किसी बच्चे के साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है।आंगन बाड़ी संचालिका मीरा देवी का कहना है कि मरम्मत का पैसा विभाग के तरफ से आता है लेकिन प्रधान के खाता में जाता है।जिस सफाईकर्मी की नियुक्ति हुई है उससे मैंने पचासों बार कहा है कि साफ़ कर दो लेकिन वो हमारी नही सुनता है कहता है कि हमारी नियुक्ति सिर्फ प्राथमिक विद्यालय को साफ़ करने के लिए हुआ है गाँव नही। गाँव में भी कभी नही आता है मैंने आंगनबाड़ी साफ़ करने के लिए एक बार कहि तो मुझसे उलझ गया तब मैं सहायक विकास अधिकारी से भी एक ब्यक्ति द्वारा फ़ोन कराई की साफ़ करवा दीजिये लेकिन उनके द्वारा भी कोई कार्यवाही नही हुई।