आतंकवाद के मुद्दे को भी उठाएगा भारत
नई दिल्ली। 1 अगस्त से भारत के हाथों में सुरक्षा परषद की कमान होगी। जिसका मतलब भारत 1 अगस्त से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभालेगा और यह कयास लगाए जा रहे है कि कमान संभालने पर भारत इस एक महीने के दौरान समुद्र सुरक्षा से लेकर आतंकवाद और शांति स्थापित करने जैसे मुद्दों को उठा सकता है।
टी एस तिरुमूर्ती ने दी जानकारी
संयुक्त राष्ट्र (संरा) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टी एस तिरुमूर्ती ने 15 राष्ट्रों की शक्तिशाली संयुक्त राष्ट्र निकाय की भारत द्वारा अध्यक्षता संभाले जाने से एक संध्या से पूर्व एक वीडियो संदेश में कहा कि हमारे लिए उसी माह में सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभालना विशेष सम्मान की बात है जिस माह हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं।
अगले साल दिसंबर में फिर मिलेगा मौका
यह सुरक्षा परिषद के गैर स्थायी सदस्य के तौर पर 2021-22 कार्यकाल के दौरान भारत की पहली अध्यक्षता है। भारत अगले साल दिसंबर में फिर से सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करेगा।