यूपी विधानसभा: प्रदेश वित्त मंत्री ने योगी आदित्यनाथ को बताया ‘राजनीति के राम’

उत्तर प्रदेश विधानसभा में गूँज उठा जय श्री राम का नारा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की विधानसभा का मॉनसून सत्र जारी है। 17 अगस्त से 24 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में 18 अगस्त को प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कुछ ऐसा बयान दिया जिससे पहले पूरे सदन में ठहाके लगे और फिर जय श्री राम के नारें सदन की दीवारों से टकराने लगे। दरअसल 18 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट पेश करने के दौरान प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ इशारा करते हुए राजनीति के राम बता दिया। साथ ही कहा कि- यह तो आसुरी शक्तियों को पराजित करने के लिए यहां पर बैठे हैं।

7,301 करोड़ का अनुपूरक बजट

बता दें कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए पेश होने वाला यह अनुपूरक बजट 7301.52 करोड़ रुपए का था। जिसे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया। पेश करने के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि यह मात्र 1.33 प्रतिशत का अनुपूरक बजट है।

बिना किसी चर्चा के पारित हुआ अनुपूरक बजट

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यह बहुत छोटा अनुपूरक बजट है और इसमें खासतौर पर उन बातों पर ध्यान दिया गया है, जो अत्यंत जन कल्याणकारी हैं या किसी-किसी योजना को पूरा करने के लिए हैं। उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैं पूरे सदन से अनुरोध करना चाहता हूं कि यह मात्र 1.33 प्रतिशत का अनुपूरक बजट है। अगर बिना चर्चा के ही सभी इसे पारित कर दें तो बहुत अच्छा रहेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *