यूपी एटीएस ने गाज़ियाबाद से दबोचे 3 मानव तस्कर

नई दिल्ली। यूपी एटीएस ने गाजियाबाद में 3 मानव तस्करों को दबोचा पूरे मामले की जानकारी देते हुए एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने की प्रेस वार्ता। इसी के साथ उन्होंने बताया कि म्यांमार की दो लड़कियां भी पकड़ी गईं, गैंग को पकड़ने के लिए एटीएस ने 30 अफसरों की टीम को लगाया था जिन्होने 36 घंटे के ऑपरेशन के बाद सभी को पकड़ लिया।

Lucknow Human trafficking gang from Bangladesh and Myanmar busted, UP ATS  arrested 3

दो रोहिंग्या लड़कियां भी बरामद

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार लगातार धर्मांतरण और विदेशी नागरिकों की धरपकड़ में जुटी हुई है इसी क्रम में यूपी एटीएस ने मंगलवार तीन मानव तस्कर पकड़े हैं। इनमें से एक बांग्लादेश और दो म्यांमार के रहने वाले हैं। दो रोहिंग्या लड़कियां भी बरामद हुई हैं। तस्कर ट्रेन से लड़कियों को दिल्ली ले जा रहे थे। गाजियाबाद में एटीएस ने उन्हें ट्रेन से उतार कर पकड़ा। बरामद दोनों लड़कियों और तीनों आरोपियों को लखनऊ लाया गया है। तस्कर इन लड़कियों और बच्चों को अवैध रुप से भारत लाकर एनसीआर में बसाते थे। ये तस्कर महिलाओं और बच्चों की बेचने के साथ उनका शोषण भी करते थे।

बांग्लादेश का रहने वाला है मोहम्मद नूर

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय गिरोह जो बच्चों और महिलाओं को म्यांमार और बांग्लादेश से भारत में अवैध तरीके से ला रहे हैं और बेचने का काम कर रहे हैं। जिसके तहत जांच के बाद मोहम्मद नूर मोहम्मद उर्फ नुरुल इस्लाम, रहमत उल्ला और शबीउर्रहमान को गिरफ्तार किया गया है। मोहम्मद नूर बांग्लादेश का रहने वाला है। जबकि रहमत और शबीउर्रहमान म्यांमार के रहने वाले हैं। इस गिरोह के और एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है, जो इनका खास साथी है। जल्द ही इन को रिमांड पर लेकर आगे की पूछ ताछ की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *