यूपी बोर्ड उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं के लिए शुरु करेगा नया कोर्स

अमर भारती : यूपी बोर्ड जल्द ही उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए एक नया कोर्स शुरू करने जा रहा है। आपको बता दें कि ये कोर्स नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए होगा। इस कोर्स का नाम है एनसीसी यानी नेशनल कैडेट कॉप्स। सूत्रों के मुताबिक यदि विद्यार्थियों के सामने कोर्स रखा जाता है तो एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं इसमें आवेदन कर सकेंगे। यूपी बोर्ड से संबद्ध 28 हजार से ज्यादा स्कूलों में इस कोर्स को शुरु किया जाएगा।

अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि यह विषय स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य है या नहीं। हालांकि इसमें खास बात ये है कि 2019 की बोर्ड परीक्षा में सैन्य विज्ञान से चार हजार से अधिक छात्र पंजीकृत थे, जिसमें से केवल 3715 छात्र सफत हो पाए। बता दें कि प्रयाग राज में गुरुवार को पाठ्यक्रम समीति की एक बैठक बुलाई गई। उस बैठक में इस को लेकर काफी चर्चा की गई। लेकिन अब राज्य सरकार के निर्देशों के बाद इस विषय पर ध्यान दिया गया है।