किशोरपुरा के मतदान केंद्र पर हुआ हंगामा, पुलिस ने बरसाई लाठियां

राजस्थान। झुंझुनूं के चिड़ावा पंचायत समिति अंतर्गत किशोरपुरा ग्राम पंचायत में आज शाम को मतदान का समय पूरा होने से पहले हंगामा हो गया. दरअसल यहां पर विनोद मीणा तथा दीपेश मीणा के बीच चुनावी मुकाबला है.

ये भी पढ़ें: ग्राम पंचायत चुनाव: लोकतंत्र की गर्मी, 1028 सरपंच, 9662 वार्ड पंच चुनी जा रही सरकार

विनोद मीणा ने मतदान केंद्र से बाहर आकर आरोप लगाया कि अंदर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं. वहीं उन्होंने जब इसका विरोध किया तो उन्हें बाहर निकाल दिया गया.

इसके बाद विनोद मीणा के समर्थक केंद्र के पास इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे. इन समर्थकों में महिलाएं भी शामिल थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले समझाइश की.

पर बात नहीं बनीं तो लाठियां बरसानी शुरू कर दी. जिसमें कुछ महिलाओं को भी लाठियों से मारा गया. वहीं, बाद में मामला और बिगड़ गया और महिला समर्थकों ने आकर मतदान केंद्र के अंदर भी हंगामा कर दिया.

इस मामले में पुलिस ने मौके से कुछ महिलाओं को फर्जी वोट डालने के आरोप में हिरासत में लिया है, लेकिन मौके पर तनाव बना हुआ है.