उत्तर प्रदेश : टीएमयू कॉलेज की बस पर किया पथराव, बस चालक के साथ भी की मारपीट

छात्रों ने पुलिस को बताया क्या हुआ था...

नई दिल्ली। बुधवार शाम साढ़े चार बजे उत्तर प्रदेश के कुंदरकी नगर में मुरादाबाद –आगरा हाईवे पर छात्र –छात्राओं को बदायूं लेकर जा रही तीरथांकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) की बस पर ट्रक चालक और उसके साथियों ने बस चालक के साथ मारपीट की और बस पर पथराव कर दिया। इस हमले में छात्र -छात्राएं घायल हो गए। पुलिस को हमले की जानकारी दी गयी। जिसके बाद पुलिस ने घायल तीन छात्रों का चिकित्सकीय परीक्षण करवाया और बस चालक के बयान पर ट्रक चालक और अन्य साथियों के खिलाफ जानलेवा हमले और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर दिया।


हाथ में तमंचा लेकर रुकवाई थी बस

टीएमयू के बस चालक रघुवीर सिंह बदायूं के वजीरगंज क्षेत्र निवासी ने बुधवार शाम को खुद पर हुए जानलेवा हमले और टीएमयू की बस पर पथराव की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बस चालक ने बताया है कि वह बस में 65 छात्र –छात्राओं को लेकर वजीरगंज के लिए जा रहा था। मुरादाबाद –आगरा नेशनल हाईवे पर उसने एक ट्रक को ओवरटेक किया और अपनी साइड में बस चलाने लगा। इसी दौरान ट्रक चालक ने ट्रक की रफतार बढ़ा दी और ट्रक को आगे लाकर बस रुकवा दी। ट्रक चालक के हाथ में तमंचा था जब उसने फायरिंग की तो 15 -20 लोग हाथों में लाठियाँ लेकर आए और मारपीट करने लगे। रोकने पर बस में सवार छात्र –छात्राओं के साथ मारपीट की और बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

पुलिस के पास मौजूद वीडियो

हमले की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलीस ने तीन घायल छात्रों का चिकित्सकीय परीक्षण करवाया। इस हमले में बस चालक, बस संचालक साथ ही चंदौसी और बिसौली निवासी छात्र प्रशांत, अपूर्व कोहली, अंकित उपाध्याय, जयंत ग्रोवर, शाहरुख, शहजाद खान, विनय कुमार मौर्या और छात्रा उपासना, महिमा घायल हुए हैं। कुंदरकी थाने पहुंचे बस चालक, संचालक और छात्र –छात्राएं ने पुलिस को हमले का वीडियो दिखाया। टीएमयू के सुरक्षा अधिकारी भी थाने पहुंच गए और सभी छात्र –छात्राओं को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पुलिस ने बस चालक के बयान पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी देहात विद्धासागर मिश्रा ने बताया है कि पुलिस की टीमें हमलावरों की तलाश में जुट गई है। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार करने का आश्वासन भी दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *