पीएम मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन अभियान को मिलेगी नई दिशा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर आज कोरोना टीकाकरण विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वाराणसी में टीकाकरण केंद्र पर कार्यकर्ताओं ने केक काटा। तो वहीं बिहार में आज 3 लाख लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है। वाराणसी में पीएम मोदी की तस्वीर वाला खास केक तैयार करवाया गया, जिसके एक तरफ कोविशील्ड और दूसरी तरफ को वैक्सीन भी थी।भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा की अगुवाई में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर पीएम को जन्मदिन की बधाई दी। कार्यकर्ताओं का कहना है कि टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए यह आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज भी देश में मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि ये पीएम मोदी के जन्मदिन पर सबसे अच्छा तोहफा है।

बिहार में 30 लाख टीकाकरण का लक्ष्य

पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन पर टीकाकरण की इस मुहिम को पटना में भी खूब तैयारी की गई। पटना में जन्मदिन की पूर्व संध्या पर ही कार्यकर्ताओं ने 71 पाउंड का केक काटकर जश्न मनाया। पीएम मोदी के बैनर व पोस्टर के साथ कार्यकर्ता नारे लगाते भी दिखे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य मंत्रालय को निर्देश दिया है कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर आज 30 लाख वैक्सीन के डोज देने का लक्ष्य पूरा किया जाए। नीतीश कुमार ने इसका ऐलान 13 सितंबर को ही कर दिया था। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि इस अभियान के लिए राज्य में 14500 टीकाकरण केंद्रों को चुना गया है। इस केंद्रों पर 50000 से ज्यादा कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है।

विपक्ष का वार

पीएम मोदी के जन्मदिन पर इस टीकाकरण मुहिम को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। RJD ने आरोप लगाया है कि पीएम के जन्मदिन पर टीकाकरण के महाअभियान के लिए पिछले कुछ दिनों से जान पूछकर टीकाकरण की रफतार सुस्त कर दी गई थी। RJD ने पूछा कि आखिर क्यों टीकाकरण के कार्यक्रम को पिछले कुछ दिनों से रोका गया है ताकि पीएम के जन्मदिन पर ही लोगों को टीका लगे। ऐसा महाअभियान रोजाना क्यों नहीं चलाया जाना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *