धरती हरी-भरी रहेगी तो वातावरण रहेगा शुद्ध: अधिशाषी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी

पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन

सिद्धौर (बाराबंकी)। नगर पंचायत सिद्धौर के मोहल्ला अमहट स्थित अमृत सरोवर परिसर में रविवार को वन महोत्सव के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी और चेयरमैन प्रतिनिधि लल्लू रावत समेत विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर पौधे रोपे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिशाषी अधिकारी त्रिपाठी ने कहा कि धरती को हरा-भरा बनाना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाने चाहिए, जिसमें से एक पौधा मां के नाम जरूर हो।” उन्होंने यह भी जोड़ते हुए कहा कि पौधों की देखभाल उसी तरह करें, जैसे हम अपने बच्चों की करते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा दिए गए पौधरोपण लक्ष्य से अधिक पौधे नगर पंचायत क्षेत्र में लगाए जाएंगे।

चेयरमैन प्रतिनिधि लल्लू रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस अपील का हवाला दिया, जिसमें हर नागरिक से अपनी मां के नाम एक पौधा लगाने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार हर साल पर्यावरण संरक्षण हेतु वृहद पौधरोपण अभियान चलाती है, जिससे देश को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके।”

कार्यक्रम की शुरुआत अमृत सरोवर की सफाई से हुई, जिसमें चेयरमैन प्रतिनिधि और अधिशाषी अधिकारी ने कर्मचारियों के साथ श्रमदान किया। पौधरोपण के दौरान सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में भी वृहद पौधरोपण की घोषणा की गई।

इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि राकेश वर्मा, दीना रावत, वरिष्ठ लिपिक श्रीष मिश्रा, सफाई नायक रामसागर, विपिन कुमार, विनय कुमार, दुर्गेश मिश्रा सहित कई स्थानीय नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल की जाएगी।