नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर वाराणसी शहर में अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम कराए गए। शुक्रवार की सुबह अहिल्याबाई घाट पर 71 वैदिक ब्राह्मणों ने केसर जल व दूध से गंगा मां का अभिषेक किया। तो वहीं दशाश्वमेध घाट पर रत्ना देवी समाजसेवी ट्रस्ट और भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंगा मां को 71 मीटर की लंबी चुनरी का चढ़ावा चढ़ाया हैं।
महेश चंद्र श्रीवास्तव ने दी प्रधानमंत्री को बधाई
पीएम के जन्मदिवस के मौके पर मां गंगा में 71 लीटर दूध से अभिषेक किया। इस दौरान भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए हम सभी ने बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से प्रार्थना की है। इसके साथ ही आज जिले के आठों विधानसभा सीट के क्षेत्रों में 71-71 किलो लड्डू का वितरण भी किया जाएगा।
21 दिनों तक लगातार चलेगा कार्यक्रम
भाजपा नेता महानगर के अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि “पीएम मोदी के जन्मदिन को पूरी काशी आनंदमे के साथ मना रही है। आज विश्वकर्मा पूजा की जाएगी है समेत 500 विश्वकर्मा टूल किट वितरण भी होगा। इसके बाद 71 खिलाड़ियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम को समारोह 7 अक्टूबर तक चलाया जाएगा यानी 21 दिनों तक ऐसे ही जारी रहेगा।” साथ ही में कचहरी स्थित आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान भी शुरू किया जाएगा।
71 हजार दीपक जलारक बनाई गई पीएम मोदी की रंगोली
शाम 6 बजे भारत माता मंदिर पर 71 हजार दीपकों को एक साथ जलाने का कार्यक्रम किया। इसमें ललित कला अकादमी के छात्र रंगोली से पीएम मोदी और भारत माता के बने अखंड भारत के मैप का चित्र बनाया और उसे 71 हजार दीप जलाकर सजाया ।