विद्युत कर्मचारी के घर पकड़ी गई 4 किलोवाट की बिजली चोरी, टीम से की अभद्रता, मुकदमा दर्ज

विद्युत कर्मचारी के घर पकड़ी गई 4 किलोवाट

फतेहपुर-बाराबंकी। ग्राम मल्लांवा में शुक्रवार को विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चेकिंग अभियान के दौरान एक चतुर्थश्रेणी कर्मचारी मो. हसीब को चार किलोवाट की बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। मो. हसीब ब्लॉक निंदूरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय डिगरी में कार्यरत है। टीम ने पाया कि उसके घर पर सीधे पोल से तार जोड़कर अवैध रूप से विद्युत आपूर्ति की जा रही थी।

जब एसडीओ मनोज कुमार यादव ने उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की, तो हसीब व उसके परिजनों ने टीम से अभद्रता की और आवश्यक दस्तावेज छीनकर फाड़ दिए। हंगामा बढ़ने पर पुलिस को बुलाया गया।

एसडीओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज है और उसने आज तक विधिवत विद्युत कनेक्शन नहीं लिया है। इस बार भी चोरी पकड़े जाने पर विभागीय व कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।