कमाई के मामले में भी कप्तान विराट कोहली सबसे ऊपर

पाकिस्तान की पूरी टीम के बराबर विराट की सैलरी

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली पूरे विश्व में रन बनाने और नए नए रिकॉर्ड बनाने के लिए शुमार हैं। यही वजह है कि उन्हें रन मशीन और किंग कोहली के नाम से भी जाना जाता है। विराट केवल पॉइंट टेबल में ही नही बल्कि कमाई के मामले में भी कोहली सबसे ऊपर है। विज्ञापनों की सैलरी को हटाकर केवल बीसीसीआई से मिलने वाली ही उनकी सालाना सैलरी पूरी पाकिस्तान टीम की सालाना सैलरी के लगभग बराबर ही है। भारतीय कप्तान का नाम सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर में शामिल है।

बीसीसीआई ने जारी की सूची

हाल में ही बीसीसीआई ने अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 तक की अवधि के लिए वार्षिक कॉन्‍ट्रेक्‍ट की सूची को जारी किया, जिसमें कोहली सहित रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ग्रेड ए प्‍लस में बरकरार हैं।

बाबर आजम ग्रेड ए में शामिल

बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक ए+ के खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि ग्रेड A के खिलाड़ियों का करार 5 करोड़ रुपये का है।ग्रेड-बी और सी के खिलाड़ियों को क्रमशः 3 करोड़ और 1 करोड़ रुपये मिलते हैं। वहीं पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को 3 कैटेगरी यानी ग्रेड में रखता है। ए ग्रेड वाले 3 खिलाड़ियों को 11 लाख पाकिस्‍तानी रुपये (यानी 5.20 लाख भारतीय रुपये के करीब) हर महीने मिलते हैं। इस ग्रेड में बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और अजहर अली हैं। बी कैटेगरी वालों को 7.50 लाख पाकिस्‍तानी रुपये (यानी 3.54 लाख रुपये भारतीय रुपये) और सी कैटेगरी वालों को 5.50 लाख पाकिस्‍तानी रुपये (यानी 2.60 लाख भारतीय रुपये) मिलते हैं। पाकिस्‍तान ने ए कैटेगरी में 3, बी में 9 और सी कैटेगरी में 6 खिलाड़ियों को रखा है।

बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट

बीसीसीआई की वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट लिस्‍ट की बात करें तोग्रेड ए+ में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। वहीं ग्रेड ए में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या शामिल हैं। ग्रेड बी में ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल है और ग्रेड सी मेंकुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *