विश्व भोजपुरी सम्मेलन ने शैलेंद्र दत्त शुक्ल और नीरज निराला को किया सम्मानित

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के गणित विषय विशेषज्ञ के रूप में मनोनीत होने पर हनुमान इंटरमीडिएट कॉलेज, पडरौना के प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल को विश्व भोजपुरी सम्मेलन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह का आयोजन पडरौना में किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष आर.के. भट्ट, महामंत्री ज्ञानवर्धन गोविंद राव, संरक्षक अखिलेश कुमार गोयल, संदीप अरुण श्रीवास्तव, प्रबंधक मनोज शर्मा सारस्वत और जिला सचिव आफताब आलम अंसारी उपस्थित थे।

प्रबंधक मनोज शर्मा सारस्वत ने कहा कि शैलेंद्र दत्त शुक्ल की इस उपलब्धि से क्षेत्र और समाज का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने विश्वास जताया कि शैलेंद्र जी अपने सुझाव और अनुभव के माध्यम से गणित विषय को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में मदद करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी ने कहा,

“यह पूरे पूर्वांचल और हम सभी के लिए गौरव का क्षण है कि कुशीनगर के माटी के लाल को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमें उम्मीद है कि आप इसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे।”

जिलाध्यक्ष आर.के. भट्ट ने कहा कि श्री शुक्ल हमारी संस्था के संरक्षक हैं और उनका मनोनयन शिक्षा क्षेत्र में सुधार और उन्नति का संदेश है।

इस अवसर पर फोक भारत कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से जलवा बिखेरने वाले कुशीनगर के नीरज निराला को भी अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में तेज नारायण श्रीवास्तव, डीके पांडेय, मानस मणि पांडेय, गौरव मिश्र, जावेद शहाबुद्दीन, राकेश कुमार गोंड और संदीप कुमार मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे और उन्होंने शैलेंद्र दत्त शुक्ल को बधाई दी।