नई दिल्ली। वायु सेना के बेहद तेज-तर्रार अफसरों में शुमार एयर मार्शल वीआर चौधरी अब इंडियन एयरफोर्स के नए चीफ बन गए हैं। वह एयर फोर्स के 27वें प्रमुख बने। उन्होंने एयर चीफ मार्शल आरकेएस बदौरिया का स्थान लिया है। वीआर चौधरी का पूरा नाम विवेक राम चौधरी है। वह 1 जुलाई 2021 को एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा के स्थान पर 45वें वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ बने थे। अगर वीआर चौधरी के शुरुआती करियर की बात करें तो उनका चयन नेशनल डिफेंस अकैडमी (NDA) के जरिये हुआ था। इसके बाद उन्होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से भी ग्रेजुएट किया।
एस-400 जैसी आधुनिक वायु रक्षा प्रणालियों के संचालन के लिए होंगे जिम्मेदार
चौधरी रूस से एस-400 जैसी आधुनिक वायु रक्षा प्रणालियों के संचालन के लिए भी जिम्मेदार होंगे, जिन्हें जल्द ही बेडे में शामिल किया जाएगा. चौधरी लड़ाकू विमान के आधुनिकरण के लिए भी जिम्मेदार होंगे क्योंकि भविष्य में अधिक स्वदेशी और विदेशी लड़ाकू विमानों को शामिल करने की योजना है।