बेगुनाही साबित करने के लिए तैयार था लेकिन अब भारत आने से डर लग रहा है- चोकसी
नई दिल्ली। बैंक फ्रॉड मामले के आरोपी हीरा कारोबारी भगोड़े मेहुल चोकसी ने एंटिगुआ लौटते ही भारतीय एजेंसियों पर गंभीर आरोप लगाए है। मेहुल चोकसी ने साथ ही कहा कि मैं अपने घर तो लौट आया हूँ लेकिन इस यातना ने शारीरिक और मानसिक रूप से मेरी आत्मा पर स्थायी निशान छोड़े है।
भारतीय एजेंसियों पर लगाए गंभीर आरोप
डोमिनिका की गिरफ्त से एंटीगुआ लौटते ही मेहुल चोकसी ने एक ऑडियो टेप जारी किया है। उस ऑडियो टेप में मेहुल चोकसी यह कहते हुए साफ सुना जा सकता है कि ‘मैं घर लौट आया हँ। लेकिन इस यातना ने मानसिक और शारीरिक रूप से मेरी आत्मा पर स्थायी निशान छोड़े हैं।
मैं पूछताछ में सहयोग के लिए तैयार था- मेहुल चोकसी
पंजाब नेश्नल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी कहते है कि मैं कई बार कह चुका हूं कि मैं अपने स्वस्थ्य के कारण यात्रा नहीं कर पा रहा हूं। अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो खुद ही यहां आ जाइए या जूम के जरिए भी बात कर सकते हैं। मैं अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए हमेशा तैयार हूँ लेकिन मैंने कभी इस अमानवीय अपहरण की उम्मीद नहीं की थी।
13500 करोड़ के घोटाले के है आरोपी
मेहुल चोकसी और उनके भांजे नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक के साथ 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। जिसके बाद वो देश छोड़कर भाग गए थे और काफी लंबे समय से देश से फरार है।