नई दिल्ली। बीजेपी भवानीपुर उपचुनाव में नई रणनीती अपना रही है। भवानिपुर सीट से बीजेपी की ओर से प्रियंका टिबरेवाल उम्मीदवार है। भवानीपुर सीट से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही है। पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल में चुनाव के बाद हुए हिंसा से बीजेपी ने सबक ली और अपनी रणनीती बदल दी है। पश्चिम बंगाल के चुनाव के दौरान बड़ी रैली करने वाली बीजेपी भवानीपुर उपचुनाव में घर-घर जाके प्रचार-प्रसार कर रही है।
बीजेपी की चुनाव में साइलेंट प्रचार रणनीती
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि इस बार चुनाव के प्रचार की हमारी रणनीती साइलेंट है। साथ ही यह भी बताया कि जब हम मीडिया के साथ प्रचार करते थे तो टीएमसी के कार्यकर्ता बाद में वहां जाकर लोगों को धमकाते थे। जिसके कारण हम नई रणनीती के अनुसार काम कर रहें हैं। अब हमारे कार्यकर्ता मतदाताओं के घर जा कर उन से बात कर रहे हैं।
क्या है रैलियाँ ना करने की वजह?
भवानीपुर में 30 सितंबर को मतदान है और वोटों की गिनती तीन अक्टूबर को होगी। पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि टीएमसी कॅरपोरेशन चुनाव से पहले दहशत का माहौल बना रही है। जिससे कि लोग चुनाव में अपना वोट न डाल सकें। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के बाद हिन्दी बोलने वालों और गैर बगांलियों को निशाना बनाकर उन्हें धमकाया, उनके घर और गाड़ियाँ तोड़ दिए गये। अगर हम फिर से वहां जाएंगे तो उन्हें दुबारा धमकाया जाएगा, इस लिऐए हम रैलियाँ नहीं कर रहे हैं।