भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार क्‍या है आंकड़े

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को चल रही मतगणना के अब तक प्राप्त रुझानों के अनुसार 243 सीटों में से एनडीए 133 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि विपक्षी महागठबंधन 99 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मतगणना के रुझानों में बीजेपी 74 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सहयोगी जेडीयू 48 सीट और वीआईपी पार्टी 4 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. महागठबंधन से आरजेडी 66 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर, भाकपा-माले 13 सीट, भाकपा 3 और माकपा 3 सीटों पर आगे चल रही है.

नीतीश कुमार ही बनेंगे मुख्यमंत्री

नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले ही कह चुके हैं कि एनडीए की सत्ता में वापसी पर नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे.

बिहार प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. एनडीए में कोई बड़ी या छोटी पार्टी नहीं है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है.

जानें वीआईपी सीटों का हाल

चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी 5 सीटों पर आगे चल रही है. आयोग के अनुसार बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है, वहीं असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम तीन सीट पर आगे चल रही है. निर्दलीय 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

राजद नेता तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी जदयू के राजकुमार राय से 3,183 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव राघोपुर से अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी से 2,333 मतों से आगे बने हुए हैं.

भाजपा की श्रेयसी सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी से 2,333 मतों से आगे चल रही हैं. भाजपा के नीतीश मिश्रा 6,200 मतों से आगे चल रहे हैं जबकि परसा सीट से जदयू के चंद्रिका राय 1,144 मतों से पीछे चल रहे हैं.

बांकीपुर से भाजपा के नितिन नवीन कांग्रेस के लव सिन्हा से 3,126 मतों से आगे चल रहे हैं जबकि दरभंगा से भाजपा के संजय सरावगी 8,301 मतों से आगे चल रहे हैं. धमदाहा से जदयू की लेसी सिंह 1,916 मतों से आगे चल रही हैं. मोकामा से अनंत सिंह 6,365 मतों से आगे चल रहे हैं.