WhatsApp दे रहा है 1000GB डेटा, जाने पूरा मामला

अमर भारती : WhatsApp पर भ्रमित करने वाला फर्जी और भ्रामक मैसेज वायरल हो रहा हैं। जिसमें 1000GB फ्री इंटरनेट डेटा दिए जाने की बात कही गई है, ये मैसेज WhatsApp की तरफ से कतई नहीं है, क्योंकि वॉट्सऐप ऐसी स्कीम्स नहीं लाता है।

WhatsApp के 10 साल पूरे हो चुके हैं और ये फर्जी मैसेज इसी के लिए तरह तैयार किया गया है। जैसे WhatsApp अपनी 10वीं सालगिरह के मौके पर अपने यूजर्स को 1000GB डेटा दे रहा है। ऐसा इसलिए ताकि यूजर्स को भरोसा हो जाए कि WhatsApp ने ही ऐलान किया है, लेकिन ऐसा नहीं है।

 

अगर मैसेज मिला है या कुछ समय के बाद आपको ये मैसेज मिले तो भेजने वाले को इसके बारे में बताएं कि ये फेक है, अगर किसी ऐसे वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स से आ रहा है जिन्हें आप नहीं जानते हैं तो उसे ब्लॉक करें और रिपोर्ट करें। रिसर्चर ने ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि इस मैसेज में एक लिंक है जो वॉट्सऐप का ऑफिशियल नहीं है।

बताया जा रहा है कि इस मैसेज एक ऐसे डोमेन से फैलाया जा रहा है जो आए दिन बड़ी कंपनियों के फर्जी ऑफर्स के बारे में बताता है इस लिंक पर क्लिक करने के बाद ये एक पेज पर री डायरेक्ट करता है और यहां यूजर से कुछ सवालों के जवाब मांगे जाते हैं. ये एक तरह का सर्वे है। इसके बाद यूजर्स से इस मैसेज को 30 लोगों को फॉरवर्ड करने को कहा जाता है।