नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी को पत्र लिखा साथ ही दिल्ली में छठ पूजा को लेकर चल रहे भाजपा विरोध को लेकर दिल्ली के सीएम ने भी आवाज उठाई और उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा कहा कि राजधानी में पिछले तीन महीने से कोरोना का संक्रमण नियंत्रण में है साथ ही कोविड के प्रोटोकाल का पालन करते हुए छठ पूजा की इजाजत दी जाए।
केजरीवाल ने कहां लोगों की आस्था है छठ पूजा
केजरीवाल ने पत्र में लिखा कि दिल्ली के लोगों की बड़ी आस्था छठ पूजा में है लोगों की ऐसी आस्था है कि यह त्योहार हमारे वैदिक आर्य संस्कृति का अहम हिस्सा है छठ पूजा पर सूरज और छठी मइया की पूजा करने से व्यक्ति को स्वास्थ्य, समृद्धि आदि सुखों का लाभ होता है। साथ ही केजरीवाल ने यह भी लिखा कि दिल्ली में पिछले तीन महीने से कोरोना महामारी नियंत्रण में है और मुझे लगता है कि कोरोना प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखते हुए छठ पूजा की अनुमति दिल्ली में भी दे देनी चाहिए।
पड़सी राज्यों में दे दी गई अनुमती
सीएम ने पत्र में लिखा कि यूपी, हरियाणा और राज्यस्थान जैसे पड़ोसी राज्यों में भी नागरिको की सुरक्षा के लिए उचित प्रबंधो के साथ वहा पर अनुमती दे दी गई है। मेरा भी आपसे अनुरोध है कि जल्दी से जल्दी डीडीएमए की बैठक बुलाकर छठ पूजा समारोह के आयोजन की अनुमति प्रदान करें जिससे दिल्ली में छठ की तैयारिय़ों को भी आगे बढ़ाया जा सके।