सरकारी अस्पतालों में हुआ कार्यबहिष्कार

10 बजे तक लंबी लाइन में खड़े रहे मरीज

UP government hospital staff asked rs 5000 bribe refused to not admit  pregnant women in shamli jsp - UP: तड़पती रही गर्भवती लेकिन नहीं किया  एडमिट, आरोप- रिश्वत नहीं मिलने पर सरकारी

लखनऊ। तबादला नीति के विरोध में लखनऊ में आज स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा अस्पतालों में कामकाज को ठप रखा गया। सुबह आठ बजे से ही मरीज ओपीडी में लंबी लाइन लगाए खड़े रहे।

मरीजों को झेलनी पड़ी समस्या

उनकी जांच करने के लिए कोई भी मौजूद नही था। बीते गुरुवार कई मरीजों को खून व रेडियोलॉजी की जांच कराने के लिए बुलाया गया था। लेकिन आज कामकाज ठप होने के कारण मरीज जांच नही करवा पाए। हालांकि इमरजेंसी सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं। बता दें कि सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों ने तबादले के विरोध में दो घंटे कार्य का बहिष्कार किया। जिसके चलते बलरामपुर, सिविल, डफरिन, रानी लक्ष्मीबाई, झलकारीबाई समेत कई दूसरे सरकारी अस्पतालों में पहुंचे मरीजों समस्या का सामना करना पड़ा।

मरीज लंबी लाइन में खड़े रहे

ऐसी भीषण गर्मी से मरीज 10 बजे तक लंबी लाइन में खड़े रहे। कई मरीज पुराना पर्चा लेकर सर्जरी, फीवर क्लीनिक व पोस्ट कोविड ओपीडी में पहुंचे।लेकिन यहाँ उनकी जांच करने वाला कोई नही था। यही हाल बलरामपुर अस्पताल में देखने को मिला।

8 से 10 बजे तक कार्यबहिष्कार रहा

हड्डी, मेडिसिन, ईएनटी, नेत्र की समस्या से पीड़ित मरीजों की भीड़ इकट्ठी हो गयी। लेकिन उन्हें देखने वाला कोई नहीं था। मरीज इलाज के लिए तड़पते रहे। यूपी लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रवक्ता सुनील कुमार का कहना है कि 8 से 10 बजे तक सरकारी अस्पतालों में कार्यबहिष्कार रहा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर तबादले पर रोक नहीं लगाई गई तो आन्दोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *