अमर भारती : 14 जुलाई को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वर्लड कप 2019 को लेकर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। दोनो ही टीम ने काफी रोमांचक तरीके से इस मैच में अपना प्रदर्शन दिखाया। लेकिन सुपर ओवर होने के बाद भी मैच टाई हो गया।
जिसके बाद चौके-छक्को के आधार पर टीम इंग्लैंड ने इस मैच में जीत हासिल की। टीम इंग्लैंड ने 26 बाउंड्री लगाई तो वही टीम न्यूजीलैंड ने 17 बाउंड्री लगाए थे।बता दें की इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप हासिल किया है। दरअसल न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने 242 रनों की चुनौती रखी थी, लेकिन इंग्लैंड 50 ओवरों में 241 रनों पर ऑल आउट हो गई और मैच सुपर ओवर में गया।
जहां इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने 16 रनों का टारगेट दिया। इंग्लैंड के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन बेन स्टोक्स ने बनाए। उन्होंने 98 बॉल पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन बनाए तो वही जोस बटलर ने 59 रन की अच्छी पारी खेली।
यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-