World Cup 2023: भारत को लगा पहला झटका, आउट हुए गिल

भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप 2023 का 12वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए पाकिस्तान टीम को 42.5 ओवर में 191 रन पर ढेर कर दिया। बाबर आजम (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली जबकि मोहम्मद रिजवान (49) फिफ्टी से चूक गए। पाकिस्तान की शुरूआत तो अच्छी रही लेकिन बाबर के विकेट के बाद नियमित अंतराल पर झटकों ने टीम को संभलने नहीं दिया। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। लेकिन बुमराह सबसे किफायती रहे जिन्होंने मात्र 19 रन दिए।

भारत ने 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट गंवाकर 23 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल ने 2.5 ओवर में शाहिन अफरीदी की गेंद पर खराब शॉट खेलते हुए शादाब खान को कैच थमा दिया और आउट हो गए। गिल ने 11 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 16 रन बनाए। पाकिस्तान ने खेल की शुरूआत अच्छे से की। लेकिन 7.6 ओवर में सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाते हुए अब्दुल्ला शफीक को एलबीडब्ल्यू आउट किया।शफीक ने 24 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 12.3 ओवर में इमाम उल हक को शिकार बनाते हुए उन्हें केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया। वह 38 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शानदार बल्लेबाजी कर रहे बाबज आजम (58 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 50 रन) सिराज की 30वें ओवर की चौथी गेंद को पढ़ने में नाकाम रहे और बोल्ड हो गए। इसके बाद सऊद शकील (6) 32.2 ओवर में कुलदीप की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। इसके बाद कुलदीप ने 32.6 ओवर में इफ्तिखार अहमद को बोल्ड किया। बुमराह ने 33.6 ओवर में अपना खाता खोलते हुए भारत को कुल छठी सफलता दिलाई। उन्होंने रिजवान को बोल्ड किया जो अर्धशतक से एक रन दूर थे। रिजवान पवेलियन लौटते समय निराश भी दिखे। उन्होंने 69 गेंदों पर 49 रन बनाए जिसमें 7 चौके शामिल थे। इसके बाद बुमराह ने शादाब खान (2) को अपना शिकार बनाया और 35.2 ओवर में उन्हें बोल्ड किया। हार्दिक पांड्या ने 39.6 ओवर में मोहम्मद नवाज का विकेट लिया और उन्हें बुमराह के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन भेजा। नवाज ने मात्र 4 रन बनाए। हसन अली (12) 40.1 ओवर में जडेजा की गेंद पर हवां में उंचा शॉट लगा बैठे और गिल के हाथों कैच आउट हो गए। पाकिस्तान का आखिरी विकेट हारिस रऊफ के रूप में गिरा जो 2 रन बनाकर जडेजा की 43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए।