विश्व कप 2019 में शुरु हो सकती है एक नई परंपरा

अमर भारती : विश्व कप 2019 में अब एक नई परंपरा की शुरुवात हो सकती है जिसमें कि आईसीसी के प्रमुख के बजाय इस बार किसी पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को विश्व कप ट्रॉफी प्रदान करने का मौका मिल सकता है। वर्तमान परंपरा के अनुसार लॉर्ड्स में 14 जुलाई को होने वाले फाइनल के विजेता को मौजूदा चेयरमैन शशांक मनोहर को ट्रॉफी सौंपनी चाहिए। लेकिन अगर भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर या पिछली बार के विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ट्रॉफी प्रदान करते हैं तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।

आईसीसी का यूनिसेफ के साथ समझौता है और तेंदुलकर यूनिसेफ के सदभावना दूत हैं। ऐसी भी संभावना है कि ब्रिटिश शाही परिवार का किसी सदस्य को ट्रॉफी प्रदान करने के लिए बुलाया जाए। सूत्रों के अनुसार पिछली बार 2015 में परंपरा से हटकर आईसीसी के तत्कालीन अध्यक्ष मुस्तफा कमाल के बजाय तत्कालीन चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने ट्रॉफी सौंपी थी जिसपर काफी बवाल उठा था।

बता दें कि कमाल को पिछली बार इसलिए ट्रॉफी प्रदान करने के सम्मान से वंचित किया गया था क्योंकि उन्होंने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश की भारत के हाथों हार के लिए गलत अंपायरिंग को जिम्मेदार ठहराया था और अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

गौरतलब है कि अगर नई परंपरा शुरु हुई सचिन जैसे बड़े खिलाड़ी इस बार की विजेता टीम को सम्मानित करते दिखाई देंगे। वैसे अगर देखा जाए विश्व कप में जीत किसी भी टीम की हो सकती है और ऐसे में अगर भारत जीतता है तो यह सचिन के लिए बड़े गर्व की बात होगी।

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-