नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं को इस रक्षाबंधन के अवसर पर कई उपहार दे रहे हैं। इसी कड़ी में योगी आदित्यनाथ ने आज रात 12:00 बजे से लखनऊ, कानपुर, मेरठ ,आगरा जाने वाली सिटी बसों की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध करने का फैसला लिया है। बता दे कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाई-बहन के इस त्यौहार के अवसर पर रोडवेज बसों के साथ अब सिटी बसों को भी मुक्त करने का ऐलान कर दिया है।
लखनऊ सहित कई जिलों में मिलेगी महिलाओं को सुविधा
सीएम योगी के निर्देश के अनुसार प्रदेश की महिलाओं को यह सुविधा लखनऊ सहित कई जिलों में मिलेगी। यूपी की महिलाओं को मिलने वाली है सुविधा आज रात यानी शनिवार की रात 12:00 बजे से लागू होगी और फिर रविवार रात यानी रक्षाबंधन की रात 12:00 बजे तक रहेगी। अब प्रदेश की महिलाएं आज रात से लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, आगरा और मथुरा में सिटी बसों में फ्री सफर करेंगी ।
21 रूटों में 160 चलाई जाएंगी बसें
अपर सचिव मुख्य विकास दुबे ने इस विषय में नोटिस जारी कर जानकारी दी है । इस आदेश के बाद नगर बस के प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि 21रूटों में 160 बसे चलाई जाएंगी। पूरी नगर बस बेड़े में 40 इलेक्ट्रॉनिक बसें भी चलाई जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह सुविधा केवल महिलाओं के लिए ही होगी पुरुष यात्रियों को बसों का टिकट लेना अनिवार्य है।
परिवहन निगम प्रशासन ने तैयार किया रूट प्लान
इसके साथ ही लखनऊ व अन्य जिलों के आसपास जाने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज बसों की सुविधा भी मुक्त कर दी गई है। योगी सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया ताकि किसी भी बहन को अपने भाई को राखी बांधने जाने के लिए मुश्किलों का सामना ना करना पड़े और हर बहन अपने भाई के पास राखी बांधने जा सके। बता दे कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद परिवहन निगम प्रशासन ने रूट प्लान तैयार कर लिया है।